सोना इस समय

[Gold Rates]

चाँदी इस समय

Silver Rates  
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

Tuesday, April 27, 2010

बैंक कर्मियों के वेतन में 17.5 प्रतिशत वृद्धि होगी

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब दस लाख बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया। भारतीय बैंक संघ :आईबीए: तथा बैंक कर्मचारी संघों ने यहां नए वेतन मानकों के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये। इस समझौते से बैंककर्मियों के वेतन में औतसन 17.5 प्रतिशत वृद्धि होगी।
वेतन समझौते में उन बैंक कर्मियों को भी राहत मिली है जो कि 1995 में पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा पाये थे, अब उन्हें पेंशन योजना में जाने का एक और मौका मिलेगा। इसके अलावा नया वेतन समझौता एक नवंबर 2007 से लागू होगा।
आईबीए के उप मुख्यकार्यकारी के उन्नीकृष्णन ने बताया ‘‘हमने आज बैंक कर्मचारी संघों के साथ समझौता किया है, इस समझौते के अनुसार बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 17.5 प्रतिशत वृद्धि होगी और इससे नये वेतनमान से बैंकों पर नवंबर 2007 से एरिअर भुगतान सहित कुल 4816 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वेतन समझौते का लाभ सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों के आठ लाख कर्मियों, निजी क्षेत्र के 12 बैंकों और आठ विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि देश में निजी क्षेत्र के 23 और 31 विदेशी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों में दस लाख से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Comments :

1

क्या केन्द्रीय वेतन आयोग द्वारा दी गई वेतन वृद्धि से बैंक कर्मचारियों की इस वेतन वृद्धि का तुलनात्मक विश्लेषण मिल सकता है?
धन्यवाद।

संजय @ मो सम कौन... said...
on 

Post a Comment